आरकॉम और अनिल अंबानी के घर पर शनिवार सुबह सात बजे से छापेमारी चल रही है। सीबीआई की टीम ये छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बैंक धोखाधड़ी मामले में आरकॉम और अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की सीबीआई तलाशी ले रही है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार, अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी के खिलाफ बैंक से जुड़े धोखाधड़ी से जुड़े मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
सीबीआई ने दर्ज किया केस
बता दें कि सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, इस धोखाधड़ी के कारण भारतीय स्टेट बैंक को 2000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का दावा है। अब इस मामले में सीबीआई की टीम कंपनी के कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है। ये सर्च ऑपरेशन RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े पर चल रहा है।
ED ने भी भेजा था समन
गौरतलब है कि 1 अगस्त को ही प्रवर्तन निदेशालय ने कथित ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया था।