मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) की ओर से विभिन्न संवर्गों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। एमपीपीजीसीएल की ओर से सहायक अभियंता, कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सुरक्षा सैनिक भंडार सहायक आदि पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। एमपीपीजीसीएल की ओर से इन पदों पर रिक्तियों के लिए कुल 346 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी इनमें से किसी एक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1200 रुपये, मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने एआईसीटीई या यूजीसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं, बीई, बीटेक या एएमआईई डिग्री प्राप्त की हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों ने एआईसीटीई या यूजीसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलिकम्युनिकेशन, कम्युनिकेशन आदि विषय में एमटेक किया हुआ होना चाहिए।
इतना मिलेगा वेतन
उम्मीदवारों को प्रतिमाह पदानुसार वेतनमान प्रदान किया जाेगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये, 32,800 से लेकर 1,03,600 रुपये, रुपये 19,500 से लेकर 62,000 रुपये, प्रतिमाह रुपये 15,500 से लेकर 49,000 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परिक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, बेसिक कंप्यूटर एवं अभिरुचि, तार्किक योग्यता आदि विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।