आज हरियाणा दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, रोहतक पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री आज हरियाणा के दौरे पर है। वह रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के खेल मैदान में पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद हैं। उनके आगमन से पहले MDU के छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

इसके बाद अमित शाह कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे, जहां ब्रह्मसरोवर के किनारे मेला ग्राउंड में एक रैली आयोजित की गई है। इस रैली में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, वह प्रदेश के 12 जिलों में कुल 825 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत मंत्री और विधायक भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

अमित शाह के दौरे की अपडेट

अमित शाह रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के खेल मैदान में पहुंच गए।
अमित शाह के साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *