आयरलैंड T20 सीरीज के लिए जैकब बेथेल बने इंग्लैंड के कप्तान

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने डबलिन में होने वाली तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल को कप्तान नियुक्त किया है। इस सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है। पहले मैच में मैदान पर उतरते ही बेथेल इंग्लैंड के सबसे युवा पुरुष क्रिकेट कप्तान बनकर 136 वर्षों से कायम रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इंग्लैंड के पिछले सबसे युवा कप्तान मोंटी बोडेन थे, जो 1889 में तब 23 वर्ष के थे। तब उन्होंने नियमित कप्तान ऑब्रे स्मिथ के बुखार से बीमार पड़ जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच में कप्तानी की थी।

कुछ सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
इंग्लैंड ने अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे से विश्राम दिया है। इनमें सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान हैरी ब्रुक भी शामिल हैं, जो सितंबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे। बेथेल आईपीएल में विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिला था।

बेथेल भविष्य के सुपरस्टार
बेथेल को आने वाले समय का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। बेथेल भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे थे। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म चिंता का विषय रहा है। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने सीमित प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

21 साल का खिलाड़ी करेगा कप्तानी
इसके बाद से टीम नए कप्तान की तलाश में थी। हैरी ब्रूक को सीमित ओवर का कप्तान बनाया गया, जबकि टेस्ट की कमान बेन स्टोक्स ही संभालेंगे। हालांकि, यह देखने वाली बात है कि टीम में फिल सॉल्ट भी हैं, जो टी20 में बटलर के उत्तराधिकारी माने जाते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक 21 साल के खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी।

बेथेल का अंतरराष्ट्रीय करियर
बेथेल ने अब तक इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट, 12 वनडे और 13 टी20 खेले हैं। चार टेस्ट में उनके नाम 38.71 की औसत से 271 रन और तीन विकेट हैं। टेस्ट में उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 35.22 की औसत से 317 रन बनाए हैं और सात विकेट लिए हैं। वनडे में बेथेल ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। टी20 में उन्होंने 40.14 की औसत और 154.40 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा बेथेल ने चार विकेट भी लिए हैं।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जैकब बेथेल (कप्तान), विल जैक्स, रेहान अहमद, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, फिल सॉल्ट, टॉम बैन्टन, सोनी बेकर, साकिब महमूद, टॉम हार्टले, ल्यूक वुड, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *