प्रदेश में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद राज्य दुग्ध सहकारी फेडरेशन ने आंचल ब्रांड के उत्पादों की कीमतें कम कर दी हैं। बद्री घी 100 रुपये व पहाड़ी घी 50 रुपये सस्ता हुआ है।
दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम आंचल ब्रांड के नाम से दूध के विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाते हैं। इसमें घी, पनीर, बटर, आइसक्रीम समेत अन्य उत्पाद शामिल हैं। जीएसटी की नई दरों में पनीर को कर मुक्त किया गया। इसके बटर, घी पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।
आंचल ब्रांड ने उत्पादों के दाम में कमी कर दी है। पनीर के 200 ग्राम के पैकेट की कीमत दो रुपये कम कर 88 रुपये कर दी गई है। बटर की कीमत में 20 रुपये कटौती की है। दूध के टेट्रा पैकेज में भी दो रुपये घटाए हैं। दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया कि जीएसटी की नई दरें लागू होने से आंचल ब्रांड के उत्पादों की कीमतों में टैक्स स्लैब के हिसाब से कमी की गई है।