उम्र, स्मोकिंग या लाइफस्‍टाइल, किन वजहों से बढ़ता है ब्लड कैंसर का खतरा

आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण कई तरह की बीमार‍ियां बढ़ रहीं हैं। उन्‍हीं में से ब्‍लड कैंसर एक है। इसी बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के ल‍िए हर साल सितंबर का महीना ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। इस महीने का मकसद लोगों को इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बताना है।

इससे समय रहते खतरे को पहचाना जा सकेगा। ब्लड कैंसर उन बीमारियों में से है, जिसके बारे में अक्सर लोग बहुत कम जानते हैं। यही वजह है कि कई बार इसकी पहचान देर से हो पाती है। अगर लोग इसके जोखिम (risk factors) के बारे में जानकारी रखें तो समय रहते जांच और इलाज शुरू करना आसान हो जाता है। हालांकि ये बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और अपने हेल्‍थ को लेकर रोजाना चेकअप कराते रहें। आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि ब्‍लड कैंसर क्‍या है और इसके र‍िस्‍क फैक्‍टर्स क्‍या हैं। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से –

ब्लड कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीर के सबसे जरूरी हिस्से, ब्‍लड सेल्‍स पर हमला करती है। ये सेल्‍स हमें ताकत देती हैं, बीमारियों से बचाती हैं और चोट लगने पर खून को ज्यादा बहने नहीं देतीं। जब इन कोशिकाओं का डीएनए खराब हो जाता है, तो वो कैंसर वाली बन जाती हैं और अपना काम ठीक से नहीं कर पातीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *