एचएएल में अप्रेंटिसशिप के लिए करें जल्द आवेदन, इतने पदों पर होगी भर्ती

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, नासिक की ओर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, डिप्लोमा और नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइ hal-india.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस विज्ञापन के तहत कुल 278 अप्रेंटिस उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए कुल 130 अप्रेंटिस, डिप्लोमा के लिए 60 अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल के लिए कुल 88 अप्रेंटिस का चयन किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार वर्षीय बीई, बीटेक और बी फार्मा की डिग्री प्राप्त की हो।
डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के मान्यता प्राप्त संस्थान एआईसीटीई से तीन वर्षीय संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
नॉन टेक्निकल अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन या चार वर्षीय संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हुई होनी चाहिए।
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने वर्ष 2021, 2022, 2023, 2024 या 2025 में डिप्लोमा या स्नातक उत्तीर्ण किया हो।

HAL Apprentices Recruitment 2025: खुद ऐसे करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा व स्नातक पूरा कर लिया है, वे पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करके स्टूडेंट आईडी और एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करें।
स्टूडेंट आईडी और एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करने के बाद गूगल फॉर्म को ध्यान से भरें।
फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *