एनआईएसीएल में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट

द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड (NIACL) की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Generalists & Specialists/ Scale – I) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे निर्धारित तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आवेदन के लिए पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय/ स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा अकाउंट्स पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (ICAI)/ कॉस्ट एवं मैनेजमेंट अकाउंट्स में बैचलर या मास्टर डिग्री/ एमबीए/ PGDM फाइनेंस/ एमकॉम किया हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रतिशतता में 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है।

आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता के साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई
आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ibpsonline.ibps.in/niacljul25/ पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल एवं अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी।
अब हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
प्रिंटआउट लेने की लास्ट डेट 14 सितंबर निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *