एशिया कप T20 इतिहास में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है, जबकि इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंंट का खिताब जीतने के लिए कुल 8 टीमें मैदान में उतरेंगी।

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को सीधे प्रवेश मिला है, जबकि 2024 एसीसी प्रीमियर कप की टॉप की तीन टीमें यूएई, ओमान और हांगकांग ने भी टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के दो शहर- अबूधाबी और दुबई में होंगे।

Asia Cup T20 या ODI? किस फॉर्मेट में खेला जाएगा?
बता दें कि इन 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत को ग्रुप A में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, ओमान और यूएई जैसी टीमें है। वहीं, ग्रुप B में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग की टीमें शामिल हैं।

हर ग्रुप से दो-दो टॉप टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और फिर शीर्ष दो टीमें फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। ये टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और एक बार फिर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

T20 फॉर्मेट में Asia Cup में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप (Asia Cup T20) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की ओर से विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 122* है, जो उन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

Asia Cup T20 Format में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
प्लेयर का नाम देश मैच पारी रन हाईएस्ट स्कोर

  1. विराट कोहली भारत 10 9 429 122*
  2. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 6 6 281 78*
    3.रोहित शर्मा भारत 9 9 271 83
    4.बाबर हयात हांगकांग 5 5 235 122
    5.इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान 5 5 196 64*
    6.भानुका राजापक्षे श्रीलंका 6 6 191 71*
    7.सबीर रहमान बांग्लादेश 6 6 181 80
    8.नजीबुल्लाह जादरान अफगानिस्तान 8 8 176 60*
    9.मुहम्मद उस्मान यूएई 7 7 176 46
    10.माहमुदुल्लाह बांग्लादेश 7 7 173 36*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *