एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जल्द होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) टियर-1 परीक्षा (SSC CGL) का आयोजन 12 से 26 सितंबर 2025 तक करवाया जाना है। एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए सभी आवेदनकर्ताओं के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 2 या 3 दिन पूर्व यानी कि 9 या 10 सितंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।

सभी उम्मीदवारों के SSC CGL Hall Ticket ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से वे लॉग इन डिटेल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। पर्सनल रूप से किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।डेट वाइज परीक्षा तिथि
एसएससी की ओर से सीजीएल टियर 1 एग्जाम का आयोजन कुल 15 दिनों में करवाया जायेगा। डेट के अनुसार परीक्षा 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
स्टेप 1: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर/ डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
स्टेप 4: अब प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *