कब से पटरी पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट

अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली बुलेट ट्रेन पर बड़ी अपडेट दी है। रविवार को अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू होगी और इससे मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय दो घंटे सात मिनट रह जाएगा।

दरअसल, आज भावनगर टर्मिनस पर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रेल मंत्री ने उक्त बाते कहीं। इस दौरान उन्होंने अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

कब से शुरू होगी पहली बुलेट ट्रेन?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली बुलेट ट्रेन बहुत जल्द शुरू होगी और इस परियोजना पर काम तेज गति से चल रहा है। जब यह चलना शुरू हो जाएगी, तो मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा में केवल दो घंटे सात मिनट लगेंगे।

508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी ट्रेन
जानकारी दें कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ये देश की पहली बुलेट ट्रेन होगी। महाराष्ट्र से गुजरात के बीच यह ट्रेन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र से शुरू होकर गुजरात के वापी, सूरत, आणंद, वडोदरा और अहमदाबाद को जोड़ेगी। भारत के पहले बुलट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार होगी।

एमपी और छत्तीसगढ़ में कई परियोजनाओं की सौगात
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कई नई परियोजनाएँ शुरू की गई हैं, और दोनों राज्यों में डबल इंजन वाली सरकारें परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ा रही हैं।

बता दें कि वैष्णव ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में 34,000 किलोमीटर नई रेल पटरियाँ बिछाई गई हैं, और देश में प्रतिदिन लगभग 12 किलोमीटर नई पटरियां बनाई जा रही हैं। रेल मंत्री ने कहा कि देश में 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *