कब है चौथा बड़ा मंगल? इस तरह प्राप्त करें पवनपुत्र का आशीर्वाद

मंगलवार का दिन मर्यादा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त पवनपुत्र को समर्पित है। इस शुभ अवसर पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal 2025) के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी की पूजा करने से संकट दूर होते हैं।

ज्येष्ठ के महीने में हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही श्रद्धा अनुसार मंदिर या गरीब लोगों में करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बड़े मंगल (Bada Mangal Vrat 2025) के दिन व्रत और हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होते हैं। साथ जी हनुमान जी कृपा बनी रहती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में चौथा बड़ा मंगल (Fourth Bada Mangal 2025 Date) कब है।

कब है चौथा बड़ा मंगल
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर चौथा बड़ा मंगल पड़ रहा है। वैदिक पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत 02 जून को रात 08 बजकर 35 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन रात 03 जून 09 बजकर 56 मिनट पर होगा। ऐसे में 03 जून को बड़ा मंगल, धूमावती जंयती और मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 02 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 14 मिनट से 07 बजकर 35 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक

बड़ा मंगल पूजा विधि (Bada Mangal Puja Vidhi)
बड़े मंगल के दिन स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।
मंदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल से छिड़काव कर शुद्ध करें।
इसके बाद चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति विराजमान करें।
हनुमान जी को लाल चोला, फूल और सुंदर अर्पित करें।
दीपक जलाकर सच्चे मन से आरती करें।
फल, बूंदी के लड्डू और मिठाई का भोग लगाएं।
आखिरी में लोगों में प्रसाद बाटें।

हनुमान जी के मंत्र
ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *