बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए इंतजार अब खत्म हो चुका है। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का पहला चरण कल यानी 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जो 23 और 24 अगस्त तक अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होगी। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) पहले ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर चुका है, जिसे अभ्यर्थी 24 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बार कुल 5208 पदों पर बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती होनी है। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न और गाइडलाइंस का अच्छी तरह पालन करना जरूरी है।
पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2025
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार, यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पूरा करने के लिए 60 मिनट (1 घंटा) का समय मिलेगा। पेपर में तीन सेक्शन होंगे- अंग्रेजी भाषा, गणितीय अभियोग्यता और तार्किक क्षमता। हर सेक्शन के लिए 20-20 मिनट का समय निर्धारित होगा। साथ ही, नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सटीकता के साथ उत्तर दें और समय प्रबंधन का खास ध्यान रखें।
सेक्शन वाइज विवरण:
सेक्शन प्रश्न अंक समय
अंग्रेजी भाषा 30 30 20 मिनट
गणितीय अभियोग्यता 35 35 20 मिनट
तार्किक क्षमता 35 35 20 मिनट
IBPS PO Exam Guidelines 2025: ये गलती पड़ी भारी तो एग्जाम सेंटर से होंगे बाहर
परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी) अनिवार्य है।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन ड्राइव आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना सख्त मना है।
अगर किसी उम्मीदवार के पास ये वस्तुएं पाई जाती हैं, तो उसे तत्काल एग्जाम हॉल से बाहर कर दिया जाएगा और परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी।
IBPS PO Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड 24 अगस्त तक डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर “IBPS PO Prelims Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर रखें।