काशी विद्यापीठ और संस्कृत विश्वविद्यालय की शर्मनाक रैंकिंग से पीएम आहत

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की नैक में ए ग्रेडिंग न आने पर कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नाराजगी जताई। काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मंच से उन्होंने यहां तक कह डाला कि प्रधानमंत्री ने जब नैक की रिपोर्ट मंगवाई तो रैंकिंग ए ग्रेड न मिलने से बहुत आहत हुए। शासन, राजभवन से विश्वविद्यालय को सभी सुविधाएं दिलवाई जा रही हैं, पीएम का संसदीय क्षेत्र भी है, इसके बाद भी दोनों विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन खराब रहा। ए ग्रेडिंग न मिलना शर्मनाक है।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा कि सभी तरह की सुविधाओं के बाद भी बी ग्रेड मिल सका। जब हर तरह की सुविधाएं दिलवाई जा रही हैं, तो क्या कमी रह गई है, यह भी कुलपति को बताना होगा। यह भी चिंता का विषय है कि कहीं छात्र क्लास नहीं करना चाहते हैं तो शिक्षक भी पढ़ाने के लिए क्लास में नहीं जाते हैं।

हॉस्टलों की स्थिति बेहद खराब
यहीं नहीं उन्होंने छात्रावासों की स्थिति को भी चिंताजनक बताया। कहा कि हॉस्टलों की स्थिति बेहद खराब है। इसको सुधारने की दिशा में काम करते रहने की जरूरत हैं। यहां छात्रावासों की जो स्थिति हैं, उसमें नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की झलक नहीं दिखती है। हालांकि उन्होंने कह भी कहा कि थर्ड जेंडर को उपाधियां मिलना अच्छी बात है।

छात्रावासों में रहते हैं बाहरी छात्र, मिलतीं हैं शराब की बोतलें
राज्यपाल ने कहा कि छात्रावासों में बाहरी छात्र रहते हैं। यहां ड्रग्स आ रबी है, दारू की बोतलें आ रहीं हैं। छात्र खाली बॉटल बाहर फेंक रहे हैं, उसकी फोटो भी मेरे पास है। इस तरह की स्थिति सभी यूनिवर्सिटी की है। जब छात्रावास में रहने और खाने के लिए पैसा दिया तो मेस चलाने वाला भाग कैसे गया। इस पर विश्वविद्यालय की ओर से मुकदमा क्यों नहीं करवाया गया। समाज कल्याण के हॉस्टल में विद्यार्थी नहीं बाहर के लोग रहते हैं। पुलिस की मदद से खाली करवाया जाएगा। शोध छात्रावास भी खाली करवाया जाएगा। जिम चलने के लायक नहीं है। महात्मा गांधी के नाम पर विद्यापीठ बना है, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का विश्वविद्यालय हैं लेकिन यहां हॉस्टल में सफाई नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *