किसान जत्थेबंदियां लैंड पूलिंग पॉलिसी की अधिसूचना को कैबिनेट में रद्द करने की मांग कर रही थी इसलिए सरकार ने इसेे रद्द कर दिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों की मांग पूरी करते हुए लैंड पूलिंग पॉलिसी को डिनोटिफाई कर दिया गया है।
इससे पहले 30 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें पंजाब के 154 ब्लॉकों के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी। इन ब्लॉकों के पुनर्गठन के बाद ही अब पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव करवाए जाने हैं। इससे पहले उद्योगपतियों को राहत देते हुए कन्वर्जन नीति को भी सरकार मंजूरी दे चुकी है, ताकि औद्योगिक प्लॉटों का व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके।