पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपनी पार्टी की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों से कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में अन्याय से समझौता न करें। टीएमसीपी के स्थापना दिवस पर ममता बनर्जी ने सभी पुराने और नए सदस्यों को बधाई दी और कहा कि अन्याय के खिलाफ हर लड़ाई में वह उनके साथ रहेंगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री बनर्जी ने लिखा, तृणमूल छात्र परिषद के इस ऐतिहासिक स्थापना दिवस पर मैं इसके सभी नए और पुराने सदस्यों को देशभक्तिपूर्ण बधाई देती हूं। टीएमसीपी, तृणमूल परिवार का एक अभिन्न हिस्सा है। बंगाल को और अधिक विकसित और मजबूत बनाने की लड़ाई में वे भी साथ हैं।
मेयो रोड पर बड़ी रैली को संबोधित करेंगी मुख्यमंत्री
ममता ने आगे लिखा, आज के इस खास दिन पर मैं अपने सभी युवा साथियों से कहना चाहती हूं कि किसी भी हालत में अन्याय से समझौता मत करना। हमेशा सिर ऊंचा रखकर जीना। अन्याय के खिलाफ किसी भी संघर्ष में मुझे अपने साथ पाओगे। सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें। मुख्यमंत्री ने गुरुवार दोपहर शहर के मेयो रोड पर इस अवसर पर आयोजित एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाली हैं।
बंगाल की प्रगति में युवाओं की अहम भूमिका: अभिषेक बनर्जी
ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, टीएमसीपी एक ऐसा मंच है, जो युवाओं को अपनी आवाज उठाने, अपने सपनों को आगे बढ़ाने और एक बेहतर कल के निर्माण में योगदान देने का अवसर देता है। उन्होंने एक्स पर लिखा, टीएमसीपी के स्थापना दिवस के अवसर पर हम बंगाल के सामाजिक न्याय, बदलाव और प्रगति में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हैं। टीएमसीपी युवाओं को इतना सशक्त बनाता कि वे खुलकर अपनी बात कह सकें और अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें। अभिषेक बनर्जी ने कहा, मैं हर सदस्य को उनके अटूट समर्पण के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि वे इस विरासत को और मजबूती से आगे बढ़ाएं। जय बांग्ला।