कैथल का जवान शहीद: करोड़ा के गुरमीत ने जम्मू कश्मीर में दी शहादत

गुरमीत 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। वह जम्मू कश्मीर में 20वीं बटालियन ग्रेनेडियर रेजिमेंट में तैनात थे। गुरमीत की अभी शादी नहीं हुई थी। परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ा भाई है। पिता खेती करते हैं।

कैथल के करोड़ा गांव का गुरमीत जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है। गुरमीत की शहादत कैसे हुई। यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बलिदानी 25 वर्षीय गुरमीत की पार्थिव देह करोड़ा गांव में पहुंच गई है।

गुरमीत 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। वह जम्मू कश्मीर में 20वीं बटालियन ग्रेनेडियर रेजिमेंट में तैनात थे। गुरमीत की अभी शादी नहीं हुई थी। परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ा भाई है। पिता खेती करते हैं।

गुरमीत के भाई कुलदीप ने कहा कि परिवार के लोगों को मंगलवार को भाई की शहादत की सूचना मिली। जम्मू कश्मीर में भाई का पोस्टमॉर्टम हुआ। बुधवार को कैथल के अस्पताल में भाई को लाया गया। उन्हें गुरमीत की शहादत पर गर्व है। भारत माता ने फिर से एक वीर सपूत खोया है। उन्होंने देश के युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *