राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 के तहत कॉलेज कैटेगरी की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पिछले साल की तरह इस बार भी कॉलेज कैटेगरी की लिस्ट में हिंदू कॉलेज ने पहला स्थान और मिरांडा कॉलेज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें, इस बार हंसराज कॉलेज ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 की लिस्ट में अपना तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग के मुताबिक हंसराज कॉलेज को 12वां स्थान प्राप्त हुआ था, जिसे 68.76 स्कोर मिला था। इसके साथ ही किरोड़ीमल कॉलेज ने भी इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए NIRF Ranking 2025 की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले 2024 में किरोड़ीमल कॉलेज को 9वां स्थान प्राप्त हुआ था। बता दें, इस बार कॉलेज कैटेगरी की टॉप 10 की लिस्ट में 6 कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं।
NIRF Ranking 2025: यहां देखें इस साल के टॉप 10 कॉलेज की लिस्ट
हिंदू कॉलेज (डीयू)
मिरांडा कॉलेज (डीयू)
हंसराज कॉलेज (डीयू)
किरोड़ीमल कॉलेज (डीयू)
सेंट स्टीफंस कॉलेज (डीयू)
रामा कृष्णा मिशन विवेकानंद कॉलेज (कोलकाता)
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (डीयू)
सेंट जेवियर कॉलेज (कोलकाता)
पीएसजीआर कृष्णामल कॉलेज (कोयंबटूर)
पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड साइंस (कोयंबटूर)