सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट आज यानी 27 अगस्त को जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जारी कर दिया गया है। बता दें, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्रेडिट ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर तुरंत अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं।
इस दिन हुई थी परीक्षा
क्रेडिट ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
फाइनल रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाकर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment/Career सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद “Credit Officer Final Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
रिजल्ट देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी परीक्षा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्रेडिट ऑफिसर की भर्ती परीक्षा का आयोजन 05 अप्रैल, 2025 को किया गया था। इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता विषय से 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही उम्मीदवारों के लिए 30 अंकों का एक
डिस्क्रिप्टिव पेपर का आयोजन भी किया गया था। बता दें, सेंट्रल बैंक की ओर से क्रेडिट ऑफिसर के कुल 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी।