गाजीपुर के सनबीम स्कूल महराजगंज में 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की हत्या में नामजद दोनों छात्रों को मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपी छात्रों ने क्लास रूम से 20 मीटर दूर बाथरूम में वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। जांच में सामने आया है कि यह वारदात जूनियर-सीनियर छात्रों के बीच गुटबंदी के कारण हुई है।एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि आदित्य के पिता शिवजी वर्मा ने सनबीम स्कूल के कक्षा नौ के दो छात्रों पर हत्या और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया हैएएसपी सिटी ने बताया कि दोनों छात्रों से चाकू को छिपाकर स्कूल लाने के बारे में पूछा गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाथरूम जाने वाले छात्र-छात्राओं, उसके आसपास दिखे छात्रों से भी पूछताछ की।
सनबीम स्कूल में छात्रों के बीच गुटबंदी
अब तक की जांच में सामने आया है कि सनबीम स्कूल में छात्रों के बीच गुटबंदी है। हत्या में नामजद नाबालिग छात्र मनबढ़ हैं। बीते दिनों स्कूल में आते-जाते सीनियर छात्र आदित्य के एक साथी से जूनियर छात्र को धक्का लग गया था।
पहले से खार खाए था मुख्य आरोपी और उसका नाबालिग दोस्त
इसके बाद दोनों गुटों में 15 अगस्त और घटना वाले दिन भी विवाद हुआ था, जिसमें आदित्य वर्मा ने भी हस्तक्षेप किया था। पहले से खार खाए मुख्य आरोपी और उसके दूसरे नाबालिग दोस्त आदित्य को मारने के लिए चाकू स्कूल लेकर आए थे।
शरीर पर चार जगह घाव
एएसपी सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम में आदित्य के शरीर पर चार जगह घाव मिले। घाव से इस बात की पुष्टि हो रही है कि दोनों आरोपियों ने बेरहमी से आदित्य पर चाकू से वार किए थे।
तीन किमी तक निकाला कैंडल मार्च
सनबीम स्कूल महराजगंज के छात्र आदित्य की हत्या के बाद लोग शोक जता रहे हैं। नगर में मंगलवार को लोगों ने करीब तीन किमी तक कैंडल मार्च निकाला। देर शाम शहीद पार्क से कैंडल मार्च निकाला, जो यूसुफपुर बाजार, फाटक, फलमंडी, बैंक रोड, मशीनरी रोड, हाटा रोड़ होते हुए वापस शहीद पार्क पहुंचा। यहां शहीद स्तंभ पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।
बिना पंजीकरण चल रहा मुख्य आरोपी के पिता का अस्पताल
छात्र आदित्य की हत्या में मुख्य आरोपी का पिता बिना पंजीकरण के अस्पताल चलाता है। सीएमओ कार्यालय से महज दो किमी दूर आदर्श बाजार में उसका अस्पताल है। बड़ी बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं है।
जिले में बिना पंजीयन संचालित हो रहे अस्पताल और क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई का सिर्फ स्वास्थ्य विभाग आश्वासन ही देता है। सीएमओ कार्यालय के जिम्मेदार उस क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक की जिम्मेदारी की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं। कुछ वर्षों से हत्यारोपी का पिता आदर्श बाजार में निजी अस्पताल का संचालन कर रहा है।
सीएमओ कार्यालय से दो किमी दूर पर है अस्पताल
बोर्ड और मकान की दीवार पर क्लीनिक एंड हॉस्पिटल लिखा गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग में अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। इसकी जानकारी के लिए विभाग के जिम्मेदारों को रजिस्टर पलटने पड़े। सीएमओ डा. एसके पांडेय ने बताया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। जांच कर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द ही निर्देश दिया जाएगा।
स्कूल में कक्षा 9 के छात्र ने किया साथी का कत्ल
गाजीपुर की शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को कक्षा नौ के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) को मार डाला। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने वारदात स्थल से चाकू बरामद किया है। जो आरोपी छात्र पानी की बोतल में छिपाकर लाया था। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था।
तीसरी मंजिल पर शौचालय में हुई वारदात
यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा आदित्य वर्मा (15) सनबीम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से ही बेटे को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई थी। स्कूल स्टाफ की तरफ से बताया गया था कि तीसरी मंजिल पर कक्षा नौ और दस की कक्षाएं चलती हैं। सुबह करीब 9:30 बजे तीसरे पीरियड की घंटी बजने पर कुछ छात्र शौचालय गए थे। कक्षा से करीब 20 मीटर दूर शौचालय है। शौचालय में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। आरोप है कि आरोपी कक्षा नौ के छात्र ने आदित्य वर्मा के सिर और सीने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।