गणेशोत्सव पर घर जाने वालों को मिलेगी कंफर्म सीट

जैसे-जैसे गणपति उत्सव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मुंबई, पुणे, सूरत, वडोदरा और देश के अन्य शहरों में रहने वाले कोंकण के लोगों के दिलों में अपने गांव जाने की उमंग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने गणेशोत्सव को लेकर यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान रेलवे ने 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। गणपति स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त से चल रही हैं। गणेश चतुर्थी के त्योहारों के नजदीक आते ही स्पेशल ट्रेनों की संख्या में और इजाफा होगा।

भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2025 के लिए 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह अब तक की सबसे अधिक स्पेशल ट्रेन है। 2023 में कुल 305 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 हो गई है।

मध्य रेलवे महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में त्योहार यात्रा मांग को पूरा करते हुए सबसे अधिक 296 सेवाएं संचालित करेगा। जबकि पश्चिमी रेलवे 56 गणपति विशेष यात्राएं, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6 यात्राएं और दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 यात्राएं संचालित करेगा।

रेलवे का कहना है कि गणपति उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा। त्योहारों में आने वाली भीड़ को देखते हुए 11 अगस्त से गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं और त्योहार के नजदीक आने के साथ-साथ इनकी सेवाओं में वृद्धि की जा रही है। रेलवे की विशेष ट्रेनों की विस्तृत समय-सारणी आईआरसीटीसी वेबसाइट, रेल वन ऐप और कम्प्यूटरीकृत पीआरएस पर उपलब्ध है। भारतीय रेलवे सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेषकर त्योहारों के दौरान जब मांग काफी अधिक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *