गुजरात: 2.5 लाख वर्ग मी. से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

गुजरात में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो गई है। चंदोला इलाके में आज से दूसरे चरण की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है, जिसमें 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके मद्देनजर 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है।

DCP रवि मोहन सैनी ने बताया कि चंदोला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। SRP की 25 कंपनियां, 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इस क्षेत्र में सभी निर्माण अवैध हैं, इसलिए उन्हें हटाया जा रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने कहा कि आज से दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुझे उम्मीद है कि जनता भी हमें सहयोग दे रही है। यह काम बहुत शांति से पूर्ण हो रहा है।

राजकोट में 60 से अधिक अवैध संपत्तियां ध्वस्त की गईं
इस बीच राजकोट शहर में गंभीर अपराधों के लिए दर्ज आदतन अपराधियों के 60 से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शहर की पुलिस, राजकोट नगर निगम और मामलातदार (राजस्व अधिकारी) के कार्यालय की संयुक्त टीमों ने सोमवार को रईया गाम और रईया धार इलाकों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इलाके गांधीग्राम-2 पुलिस स्टेशन की सीमा में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *