यूपी के अयोध्या में खेत जोताई को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की रात चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना खंडासा थाना क्षेत्र के कृष्णानंद पांडेय का पुरवा मजरे डीली सरैया गांव की है। यहां के निवासी सचिन पांडेय (30) की हत्या हुई है। बताया गया कि सचिन, सोहावल क्षेत्र में निजी क्लीनिक चलाते थे। शुक्रवार सुबह खेत जोताई को लेकर उनका सगे चाचा के बेटों और चाची से विवाद हो गया। विवाद के बाद वह क्लीनिक चले गए।
वहां से रात को वापस घर पहुंचे थे। घर से लघुशंका करने के लिए बाहर निकले थे। इसी समय अचानक चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया। पिटाई में उनके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं। पत्नी ने ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां स्थिति में सुधार न होने पर चिकित्सक ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
लखनऊ ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत
घरवाले उन्हें लेकर लखनऊ जा रहे थे। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से पत्नी और पारिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि 2021 में सचिन की शादी हुई थी। अभी कोई संतान नहीं थी। पिता और भाई लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करते हैं। खबर मिलने पर घर आ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।