चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन इन कामों से बनाएं दूरी

31 मार्च 2025 यानी आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। वर्तमान समय में बुध और राहु का प्रभाव रहेगा। वहीं कुछ लोगों को एंजल्स की तरफ से संभलकर रहने की सलाह दी जाती है जिसका पालन बेहद जरूरी है। आज का दिन कैसा रहने वाला है? आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं।

हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बहुत खास माना जाता है। इस शास्त्र के द्वारा भविष्य की जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है। वहीं, आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें भी काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर करने में कामयाब हो रही हैं, तो चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ ”पल्लवी एके शर्मा” से जानते हैं कि आज यानी चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन सभी के लिए कैसा रहने वाला है और इस दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है?

एंजल्स की सलाह
अपने एंजल्स से जुड़ें, साथ ही अपने प्रियजनों के आस-पास उनकी मौजूदगी को महसूस करें।
अपने सभी रिश्तों की तारीफ करें।
इस महीने की अपनी सीख की व्यावहारिकता का विश्लेषण करें, आत्मनिरीक्षण करें।
जो आप आगे ले जाना चाहते हैं, उन चीजों को इकट्ठा करें।
मार्च महीने के आखिरी दिन पर ईश्वर से मिलें अपने आशीर्वाद के बारे में सोचें और उनका आभार व्यक्त करें।
जो आपको बोझिल बनाते हैं, उसे जाने दें।
इस बिखरी हुई ऊर्जा के महीने में इसे पार करने के लिए खुद को लगाएं।
एक साथ कृतज्ञता और क्षमा का अभ्यास करें।
जीवन के सभी क्षेत्रों में समृद्धि और सकारात्मकता प्रकट करने की अपनी क्षमताओं की सराहना करें।

क्या न करें?
कठोर बनने से बचें।
व्यंग्य बोलने से बचें।

आज कुछ सेकंड के लिए इसका जाप करें – ” मैं अपने रास्ते में आने वाले सभी आशीर्वादों के लिए आभारी हूं। ”

धार्मिक उपाय
‘श्रीं’ मंत्र का जाप करें।
‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें।
‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें।

चैत्र नवरात्र के उपाय
दुर्गा चालीसा का पाठ और वैदिक मंत्रों का जाप करें।
गरीबों की मदद करें।
सकारात्मक विचार बनाए रखें।
वस्त्र और धन का दान करें।
भगवान की दी गई सभी चीजों के लिए आभारी रहें।
एक पवित्र दिनचर्या का पालन करना।
गरीबों का सम्मान करें।
इस दिन तामसिक चीजों से परहेज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *