जब Ranbir Kapoor को मिला कैसानोवा का टैग, अब दिग्गज कलाकार ने दी एक्टर को सलाह

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं। कपल की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम राहा कपूर है जो सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल रहती हैं, जब भी ये स्पॉट होती हैं तो फैंस इनकी क्यूटनेस पर फिदा हो जाते हैं। रणबीर कपूर और आलिया की दोस्ती ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी और यहीं दोनों पर को प्यार भी हुआ था।

शादी से पहले थी धोखेबाज की छवि
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि आलिया भट्ट से शादी से पहले तक चार्मिंग और बेहद कूल अंदाज के लिए मशहूर रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ रिश्ते में थे। दोनों से ब्रेकअप होने के बाद एक्टर पर चीटर और कासानोवा जैसे शब्दों का टैग लग गया था। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का रिश्ता तो इतना सीरियल था कि ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं। फिर वह कैटरीना कैफ के साथ लिव-इन में रहने लगे थे। इन दोनों टॉप एक्ट्रेस के साथ ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर पर धोखेबाज और कैसेनोवा जैसे आरोप लगते रहे।

रणबीर के टूटे रिश्ते और शादी पर बात करते हुए लेखक और फिल्म हिस्टोरियन हनिफ जावेरी ने कपूर खानदान पर बात की थी। हनिफ कहते हैं कि ये बहुत आम है कि एक इंसान इश्क में पड़ जाए। आजकल कोई सेलेब किसी से हंस कर भी बात कर ले तो लोग कभी कभी उसे प्यार मान लेते हैं। वो कहते हैं कि रणबीर कपूर के ऐसे परिवार से आते हैं जिनके खून में ही प्यार है। हनिफ ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था,

“आप राज कपूर को देख लीजिए, शम्मी कपूर को देखिए, उनके पिता ऋषि कपूर को को देखिए- जो स्कूल के जमाने में यासमिन मेहता नाम की लड़की से प्यार करते थे। मगर वो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थी तो ज्यादा बात नहीं बन पाई।”

“अब आगे कोई प्यार-व्यार ना हो”
हनिफ जावेरी आग कहते हैं कि वो ज्यादा नहीं जानते कि वो आलिया के साथ प्यार में कैसे पड़े और उनकी जिंदगी में एक्ट्रेस कैसे आईं। मगर काफी कम वक्त में ही दोनों ने शादी कर ली थी। वो कहते हैं, तो बस मैं यही कहूंगा कि बस अब कोई प्यार-व्यार ना हो, वही फैमिली को लेकर आगे चलें। चलो अब जिंदगी नए पन्ने पलटते हैं।” बताते चलें कि रणबीर कपूर फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आने वाली हैं। साथ ही छावा स्टार विक्की कौशल भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *