जल्द थम जाएगी कीव और मॉस्को की लड़ाई

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका को यूक्रेन में संघर्ष को कैसे समाप्त करना है और क्या भूमिका निभानी है, इस पर नीति बनाने की जरूरत है। मास्को अमेरिकी कार्रवाई के आधार पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा।

ट्रंप और पुतिन ने फोन पर बात नहीं की

उन्होंने कहा कि रूस ने इस विषय पर वाशिंगटन से कई बयान सुने हैं, लेकिन अब तक कोई स्पष्टता नहीं है। रूस की समाचार एजेंसी ने गुरुवार को एक वरिष्ठ सांसद के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक की तैयारी एडवांस स्टेज पर है। हालांकि, दोनों पक्षों के अधिकारियों के अनुसार, पद ग्रहण के बाद से ट्रंप और पुतिन ने फोन पर बात नहीं की है।

वहीं, एपी के अनुसार यूक्रेनी सेना ने दक्षिणी रूस में एक हवाई क्षेत्र पर हमला बोला है। जनरल स्टाफ ने कहा कि रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में प्रिमोस्र्को-अख्तरस्क हवाई क्षेत्र पर रात के समय हुए हमले से आग लग गई। यहां से ड्रोन लान्च किया जाता रहा है।

फ्रांस की ओर से पहला मिराज 2000 यूक्रेन को सौंपा गया

वहीं, फ्रांस की ओर से पहला मिराज 2000 यूक्रेन को सौंपा गया। नीदरलैंड ने भी एफ-16 सौंपा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बुधवार को कीव में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से मिले। यहां रूस पर प्रतिबंधों और दोनों देशों के बीच साझेदारी समझौते के कार्यान्वयन पर चर्चा की।

युद्ध खत्म होने पर यूक्रेन के विकास में शामिल हों साझेदार देश

यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि यूक्रेन न केवल रेयर अर्थ मिनिरल्स के खनन में बल्कि देश के पुनर्निर्माण में मदद के लिए ऊर्जा और निर्माण क्षेत्रों में भी अरबों डालर की युद्धोत्तर परियोजनाओं पर भागीदार देशों के साथ सहयोग करना चाहता है।

यह ट्रंप के बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने यूक्रेन से रेयर अर्थ मिनरल्स तक पहुंच मांगी थी। यूक्रेनी अधिकारी ने कहा है कि रूस यूक्रेन के विशाल प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा चाहता है।

आइसीसी पर प्रतिबंध लगाएंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश और इजरायल जैसे सहयोगी देशों को निशाना बनाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आइसीसी) पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। इसके लिए वह एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इस आदेश के तहत उन लोगों और उनके पारिवारिक सदस्यों पर वित्तीय और वीजा प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जो अमेरिकी नागरिकों या अमेरिका के सहयोगियों के खिलाफ आइसीसी की जांच में सहायता करते हैं। ट्रंप ने एक दिन पहले ही अपने देश को यूएनएचआरसी से अलग कर लिया था। जबकि डब्ल्यूएचओ से अमेरिका को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश भी दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *