चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की ओर से नीट पीजी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जो उम्मीदवार NEET PG 2025 के पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करने का इंतजार कर रहे हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
एमसीसी की ओर से नीट पीजी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को चार बार मौका दिया जाएगा। यानी एमसीसी नीट पीजी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए कुल चार काउंसलिंग राउंड आयोजित करेगा। एमसीसी के मुताबिक पहले तीन काउंसलिंग राउंड में नए रजिस्ट्रेशन करने होंगे, जबकि चौथा राउंड स्ट्रे राउंड होगा।
इन दस्तेवजों की होगी जरूरत
नीट पीजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों के पास नीट पीजी प्रवेश पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, रैंक लेटर, एमबीबीएस/बीडीएस डिग्री/सर्टिफिकेट जैसे निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दाखिला के लिए निर्धारित दस्तावेजों को पहले ही संभालकर रख लें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हो।
टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज
जो उम्मीदवार नीट पीजी की परीक्षा में शामिल हुए थे और अब नीट पीजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए NEET PG Counselling 2025 शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं, उनकी मदद के लिए यहां टॉप 10 सरकारी कॉलेज की लिस्ट दी गई है, जो दाखिला लेने के लिए मददगार हो सकती है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस
जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल
इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय