डीयू और गूगल क्लाउड में साझेदारी, छात्रों को मिलेगा एआई व साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण

डीयू में छात्र एआई. क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, डेटा विश्लेषण, डिजिटल साक्षरता जैसे अत्याधुनिक कौशल से लैस होंगे। इसके लिए डीयू ने गूगल क्लाउड के साथ मिलाया है। इसके तहत डीयू ने एक बहुवर्षीय सहयोग की घोषणा की है।

डीयू और गूगल क्लाउड की ओर से इस आशय के एक समझौता पत्र पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए। इस सहयोग का उद्देश्य छात्र स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन सहायता प्रदान करके नवाचार को बढ़ावा देना है। इसमें तकनीकी सहायता और क्लाउड क्रेडिट प्राप्त करने की संभावना शामिल है। इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणी ने कहा कि इस सहयोग से गूगल और डीयू दोनों को लाभ होगा।

डीयू रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक का प्रयोग काफी बढ़ रहा है। डीयू ने एनईपी 2020 के अनुरूप ऐसे कई कोर्स शुरू किए हैं। गूगल क्लाउड के साथ इस सहयोग से उनमें काफी लाभहोगा। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच यह सहयोग छात्रों को भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

एआई आधारित शिक्षा की ओर कदम
छात्र एक विशेष पाठ्यक्रम के माध्यम से उद्योग में अग्रणी पाठ्यक्रमों में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डीयू कल्चर काउंसिल के अध्यक्ष अनूप लाठर, डीयू की फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के डीन प्रो संजीव सिंह, गूगल क्लाउड भारत के प्रबंध निदेशक शशिकुमार श्रीधरन, गूगल क्लाउड इंडिया के पब्लिक सेक्टर एडटेक और एजुकेशन के कंट्री डायरेक्टर आशीष वट्टल, गूगल क्लाउड इंडिया के एडटेक और एजुकेशन के कंट्री हेड वैभव श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी डीन प्रो. संजीव सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम उद्योग में अग्रणी पाठ्यक्रमों में व्यावहारिक प्रयोगशालाएं, मूल्यांकन व प्रमाणन भी प्रदान करता है। छात्रों को कैंपस में आयोजित होने वाले हैकथॉन और वेबिनार से भी लाभ होगा।

गूगल क्लाउड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि श्रीधरन ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ हमारा सहयोग भारत में एक एआई सक्षम शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *