डेंटल हाइजीनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर रजिस्ट्रेशन स्टार्ट

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से दंत स्वास्थय विज्ञानी के कुल 702 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार बतौर दंत स्वास्थय विज्ञानी के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर दंत स्वास्थय विज्ञानी के पदों पर 10 नवंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पद संबंधित विवरण
सामान्य- 281 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 70 पद
एससी- 112 पद
एसटी- 07 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 127 पद
पिछड़ा वर्ग- 84 पद
पिछड़े वर्ग की महिलाएं- 21 पद

पात्रता मानदंड
दंत स्वास्थय विज्ञानी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं जीव विज्ञान विषय से उत्तीर्ण किया हो।
इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों ने संघ, बिहार या अन्य राज्य सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान से दंत स्वास्थय विज्ञानी (डेंटल हाइजीनिस्ट) में दो वर्षीय डिप्लोमा किया हो।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, जबकि एससी एवं एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

कैसे होगा चयन
बीटीएससी की ओर से उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कार्यानुभव के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट स्तर के आधार पर 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

एग्जामिनेशन फीस
दंत स्वास्थय विज्ञानी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए एग्जामिनेशन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *