तिरंगा बाइक रैली में उड़ी यातायात नियमों की धज्जियां

हर घर तिरंगा अभियान के तहत भीम स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हर घर तिरंगा साइकिल, बाइक रैली को एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल और नगराधीश अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत भीम स्टेडियम में बुधवार को हर घर तिरंगा साइकिल और बाइक रैली में यातायात नियमों की खूब धज्जियां उड़ी। नाबालिगों ने बिना हेलमेट थ्री रायडर के साथ शहर की सड़कों पर खूब दुपहिया वाहन दौड़ाए। हालांकि इस कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी शामिल रहे। एडीसी और नगराधीश ने हरी झंड़ी दिखाकर बाइक रैली को भीम स्टेडियम से रवाना किया था।

इसके बाद बिना हेलमेट और थ्री रायडर के साथ युवा शहर की सड़कों पर सरपट दुपहिया वाहन दौड़ाकर ले जाते हुए नशा मुक्त का संदेश भी दे रहे थे। हालांकि इस दौरान भारत अभियान के तहत युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी डटी थी, लेकिन किसी भी अधिकारी ने न तो हेलमेट की तरफ ध्यान दिया न थ्री रायडर को बाइक रैली में शामिल होने से टोका।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भीम स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हर घर तिरंगा साइकिल, बाइक रैली को एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल और नगराधीश अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।

इस दौरान एडीसी नागपाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती है। तिरंगा साइकिल चेतना रैली के माध्यम से नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना को बढ़ावा देना है। इस रैली में लोग साइकिल पर तिरंगा लेकर चलते हैं और देश के प्रति अपनी एकता और समर्थन का प्रदर्शन करते हैं। यह रैली देश की स्वतंत्रता का जश्न मनाने के साथ-साथ देश के इतिहास, संस्कृति और मूल्यों के बारे में जागरूक करती है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त तक विभिन्न विभागों द्वारा अनेक गतिविधि आयोजित कर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *