अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर वॉर 2 (War 2) इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस मूवी ने अपने धमाकेदार सीक्वेंस से हर किसी को इंप्रेस किया है, यही कारण है कि वॉर पार्ट 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड शानदार गुजरा है।
अब फिल्म की ओटीटी रिलीज की चर्चा तेज हो गई है और हर कोई ये जानना चाहता है कि ऋतिक की ये मोस्ट अवेटेड मूवी ऑनलाइन कहां स्ट्रीम की जाएगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कौन है वॉर 2 का डिजिटल पार्टनर
आज के दौर में ये चलन कॉमन हो गया कि फिल्म की रिलीज से पहले उसके डिजिटल राइट्स बिक जाते हैं। वॉर 2 इस साल की सबसे चर्चित फिल्म में से एक है और एक मेगा बजट मूवी होने के नाते इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पार्टनर की डील पहले ही हो गई है। जिसके आधार हम आपको बता दें कि वॉर के सीक्वल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसकी जानकारी आपको वॉर 2 के प्री और पोस्ट क्रेडिट सीन्स में आसानी से देखने को मिल जाएगी। हालांकि, अभी ये तय नहीं की ओटीटी पर इसे कब स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन अनुमान ये लगाया जा रहा है कि अक्टूबर में दीवाली के मौके पर वॉर 2 की नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
फिलहाल ये मूवी दुनियाभर के थिएटर्स में मौजूद है। भारत में इसे 5000 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, इसके बावजूद वॉर 2 उम्मीद के मुताबिक ज्यादा ताबड़तोड़ कलेक्शन करने में सफल नहीं हो सकी है। इसके मोटे बजट के हिसाब से यशराज फिल्म्स की ये फिल्म कमजोर नजर आ रही है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
वॉर 2 का कलेक्शन
14 अगस्त को वॉर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड के आधार पर अब तक ये मूवी रिलीज के 4 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 164 करोड़ का कारोबार कर पाई है। जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 245 करोड़ से ज्यादा हुई है। हालांकि ट्रेड एनालिस्ट का ऐसा मानना था कि वॉर 2 ओपनिंग वीकेंड में इंडिया में कम से कम 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकेगी, जिसमें ये मूवी चूक गई।