इस्लामनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात करीब दो बजे गांव अलीनगर के जंगल में मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। उसने 11 अगस्त को घर में घुसकर दरोगा की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी थी। आरोपी के पैर में गोली लगी है।
बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दरोगा की मां के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर पैर में गोली लगी है। नवागत एसपी देहात ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुठभेड़ की जानकारी की। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर से दरोगा की मां से लूटे गए सोने के कुंडल भी बरामद किए हैं। हिस्ट्रीशीटर पर चोरी, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी समेत 12 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव निवासी मानवीर सिंह यादव हापुड़ जिले में बहादुरगढ़ चौकी इंचार्ज हैं। उनकी मां रातरानी उर्फ ज्ञानदेवी (65 वर्ष) घर में अकेले रहती थी। 11 अगस्त की रात घर में चाकू से गला रेतकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। बदमाश पड़ोस के बंद मकान की छत के सहारे उनके घर में घुसा था।
रातरानी की हत्या के बाद बदमाश उनके कान से कुंडल, नाक की नथ व पाजेब लूटकर भाग गया था। दरोगा ने पड़ोस के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि छह महीने पहले हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र का उनकी मां से घर से गेहूं चोरी को लेकर विवाद हो गया था। इससे हिस्ट्रीशीटर उनकी मां से रंजिश मानने लगा था।
एसएसपी ने लगाई थीं चार टीमें
एसएसपी ने हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई थीं। तब से पुलिस धीरेंद्र को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई थी। शुक्रवार रात इंस्पेक्टर विशाल प्रताप को धीरेंद्र के पड़ोस के गांव अलीनगर के जंगल में होने की सूचना मिली। इंस्पेक्टर ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
इसी बीच धीरेंद्र ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक गोली धीरेंद्र के बाएं पैर में लग गई। इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आरोपी से सोने के कुंडल बरामद
पुलिस ने धीरेंद्र की निशानदेही से दरोगा की मां से लूटे गए सोने के कुंडल बरामद किए हैं। उससे एक तमंचा, कारतूस और तीन खोखे मिले हैं। पुलिस ने घायल धीरेंद्र को रुदायन सीएचसी में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही नवागत एसपी देहात हृदेश कठेरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुठभेड़ स्थल का जायजा लिया।