दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव

अगर बारिश देर तक होती है और सड़कों पर पानी जमा होता है तो जाम की स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि आज रक्षाबंधन के कारण अधिकतर लोगों का घर से बाहर निकलना होगा।

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। नोएडा में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। वहीं पारा लुढ़क गया है। लगातार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे तक लगातार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

हालांकि एक ही दिन पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली में अगले कुछ दिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का कहना था कि हल्की फुहारों से तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे ही बना रहेगा।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में भारी बारिश की वजह से ट्रैफिक प्रभावित दिखा। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। आईजीआई ने कहा कि यात्री अपनी संबंधित एयरलाइंस से किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें।

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही थी। अलबत्ता, कल रात और आज तड़के हल्की बारिश हुई। लेकिन सुबह हुई तेज बारिश से कुछ दिनों से बढ़ी उमस कम होने की उम्मीद है। अगर बारिश कुछ देर लगातार होती है तो इससे मौसम फिर से राहत भरा हो जाएगा।

वैसे मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया था। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर कुछ दिन पहले अनुमान था कि मानसून ट्रफ फिलहाल बारिश की मुख्य वजह है, लेकिन ब्रेक-इन-मानसून की मौजूदा स्थिति में यह ट्रफ दिल्ली के उत्तर में खिसक गई है, जिससे यहां अच्छी बारिश की संभावना कम हो गई है। ऐसी स्थिति में बारिश पहाड़ी इलाकों तक सीमित हो जाती है।

ब्रेक मानसून को खत्म करने के लिए बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनना जरूरी है। ऐसे सिस्टम बनने पर ही दिल्ली और आसपास सामान्य मानसून गतिविधि लौटती है। 11-12 अगस्त 2025 को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। यह सिस्टम अगले 24 घंटों में और मजबूत होकर पूर्वी हिस्सों से अंदरूनी इलाकों में प्रवेश करेगा।

इस सिस्टम की आगे की गति से हवाओं का पैटर्न बदलेगा और मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर खिसकेगी। इससे देशभर में ब्रेक मानसून की स्थिति खत्म होगी और दिल्ली-एनसीआर में भी सामान्य बारिश फिर से शुरू हो जाएगी। अगले हफ्ते के मध्य से बारिश तेज होने की संभावना है। तब तक सप्ताह भर में एक या दो बार हल्की बारिश होगी। हालांकि, मानसून ट्रफ के उतार-चढ़ाव के कारण शुक्रवार से सोमवार (8से 10 अगस्त) के बीच एक-दो बार मध्यम बारिश हो सकती है।

बहरहाल, अगर बारिश देर तक होती है और सड़कों पर पानी जमा होता है तो जाम की स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि आज रक्षाबंधन के कारण अधिकतर लोगों का घर से बाहर निकलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *