दिल्ली के हरीनगर में बाबा मोहन राम मंदिर के पास समाधि स्थल की दीवार गिरने से आठ लोग दब गए। दमकल और राहत टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।
राजधानी दिल्ली के हरीनगर में शनिवार को बारिश के दौरान दीवार गिरने से हादसा हो गया। जैतपुर थाना स्थित हरीनगर के बाबा मोहन राम मंदिर के पास समाधि स्थल की दीवार गिर गई है। जिसके नीचे करीब आठ लोग दब गए है। दमकल और राहत टीम मौके पर जुटी हुई है। खबर है कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में सात लोगों की मौत
पुरुष – शबीबुल 30, रबीबुल 30, मुत्तु अली 45
महिला – रुबीना 25, डॉली 25
लड़की – रुखसाना 6, हसीना 7
घायल – हाशिबुल