दिल्ली: विधानसभा में खुला नेवा सेवा केंद्र, शुरू हुई विधायकों की ट्रेनिंग

पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष समेत पक्ष-विपक्ष के 15 विधायकों ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। सभी विधायकों को नेवा एप एक्सेस के लिए आईफोन दिए गए हैं।

विधानसभा में सोमवार को नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) सेवा केंद्र खोला गया जिसका विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उद्घाटन किया। इसमें विधायकों की पहले चरण की ट्रेनिंग भी शुरू की गई। पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष समेत पक्ष-विपक्ष के 15 विधायकों ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। सभी विधायकों को नेवा एप एक्सेस के लिए आईफोन दिए गए हैं। दिल्ली विधानसभा परिसर में नेवा सेवा केंद्र के उद्घाटन के साथ विधायी कार्यों में डिजिटल बदलाव की शुरुआत की गई।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘वन नेशन, वन एप्लिकेशन’ के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने पिछली सरकारों पर इस दिशा में ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नेवा के जरिए अब दिल्ली विधानसभा आधुनिक और जवाबदेह व्यवस्था की ओर बढ़ रही है।

आईफोन में होगा नेवा का एक्सेस नेवा ट्रेनिंग के पहले चरण में विधायकों को आईफोन दिए गए हैं, जिनमें नेवा एप्लिकेशन के जरिए कार्यसूची, प्रश्न, दस्तावेज और सत्र की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। पहले बैच के विधायकों ने प्रशिक्षण में उत्साह दिखाया और इसे कार्यकुशलता बढ़ाने वाला बताया। 21 से 23 जुलाई 2025 तक चलने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायकों को नेवा के उपकरणों और कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी देगा।

यह प्रशिक्षण छह बैचों में आयोजित होगा। संसदीय कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञ प्रशिक्षक इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं, जिसका मकसद आगामी मानसून सत्र में कागज रहित व्यवस्था को लागू करना है। मानसून सत्र से पहले विधायकों को पूरी तैयारियों के साथ दूसरे चरण की ट्रेनिंग सदन के भीतर ही दी जाएगी।

नेवा सेवा केंद्र में लगे हैं 18 कंप्यूटर
नेवा सेवा केंद्र में 18 हाई-स्पीड कंप्यूटर लगाए गए हैं, जो इनको प्रशिक्षण और डिजिटल जानकारी देंगे। मुख्य सचेतक अभय वर्मा ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम दिल्ली विधानसभा को आधुनिक, पारदर्शी और नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *