दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जलभराव ने रोकी राजधानी की चाल

आज फिर दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली है। जिसमें मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी।

बारिश से हुए जलभराव ने थामी रफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को बारिश ने गर्मी से निजात तो दिला दी लेकिन इसकी वजह से जलभराव और जाम जैसी स्थितियों से शहरवासी जूझे और परेशान हुए। कई इलाकों में सड़कें तालाब तो गलियां और अंडरपास झीलों में तब्दील हो गए। इसकी वजह से घंटों तक जाम लगा रहा, जिसने दिल्ली के साथ ही एनसीआर वालों की भी रफ्तार धीमी कर दी। सुबह के समय स्कूल-कॉलेज और दफ्तर पहुंचने वाले सबसे ज्यादा परेशान हुए। हालांकि हर बारिश में मुसीबत बनने वाला मिंटो ब्रिज में इस बार जलभराव की स्थिति नहीं होने से राहत रही।

मंगलवार को सीपी में भीषण जाम लगा रहा। ऐसे में लोगों को चंद मिनट की दूरी के लिए कई घंटे लग गए। यही नहीं, भारी बारिश के चलते कर्तव्यपथ और इंडिया गेट के आस-पास सब सूना दिखा। दूर तक कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। दिल्ली में मौसम का बदलाव और तेज बारिश का असर कई उड़ान सेवाओं पर भी पड़ा। इसे देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की।

दिल्ली के पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई।

4 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार
राजधानी में फिर झमाझम बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 4 अगस्त तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *