नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में बम की सूचना, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग में बम होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा टीमें रेलवे स्टेशन पर पहुंची हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में बम की कॉल मिली है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और श्वान दल मौके पर पहुंचे हैं। आधुनिक उपकरणों की मदद से रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे एक कॉल प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गेट नंबर 8 अजमेरी गेट के पास एक लावारिस नीले रंग का सूटकेस पड़ा है और उसमें बम हो सकता है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। बैग की जांच की गई, इसमें कपड़े थे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

एसडीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में स्कूल, सरकारी कार्यालयों, एयरपोर्ट जैसी जगहों पर बम होने की झूठी धमकी के मामले सामने आ चुके हैं। 21 अप्रैल को तीन सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा स्थित एसडीएम कार्यालयों को दी गई थी।

जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तीनों थानों की पुलिस, बम निरोधक दस्ता और श्वान दल मौके पर पहुंचें। तीनों कार्यालयों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। घंटों तलाशी अभियान के बाद इन कार्यालयों में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बाद सूचना को फर्जी करार दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *