नगर निगम कार पार्किंग पंजाबी बाग में शुरू, सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को पंजाबी बाग श्मशान घाट में एमसीडी की ओर से बनाई गई अत्याधुनिक ऑटोमेटेड पजल कार पार्किंग का उद्घाटन किया और भारत दर्शन पार्क में अन्य पार्किंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य दिल्ली के सभी क्षेत्रों में अत्याधुनिक पार्किंग सुविधाएं विकसित करने का है। इसके पीछे आम नागरिकों को राहत दिलाने और दिल्ली को एक आधुनिक व व्यवस्थित राजधानी बनाने की मंशा है। हमारी पार्टी की नीति यही है कि हम शिलान्यास करते हैं तो लोकार्पण भी खुद करते हैं यानी जनता को सुविधाएं देने में देरी नहीं करते। पिछली सरकार ने विकास कार्यों को ठप कर दिया था लेकिन भाजपा सरकार ने राजधानी के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में ठोस और तेज कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सेवाभाव से प्रेरणा लेते हुए दिल्ली विकास की राह पर आगे बढ़ रही है। सरकार का पहला वर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को समर्पित है और आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्मशान घाट के पास इस पार्किंग का लोकार्पण करना केवल विकास का उद्घाटन नहीं बल्कि कृतज्ञता का प्रतीक भी है। ये परियोजनाएं न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारेंगी बल्कि लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने में भी अहम भूमिका निभाएंगी।

वहीं, शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह परियोजना दिल्ली को जाम मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य है कि हर क्षेत्र में ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम विकसित हो ताकि लोग बिना तनाव के वाहन खड़ा कर सकें और ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त हो। कार्यक्रम में सांसद कमलजीत सहरावत, उपमहापौर जयभगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, नेता सदन प्रवेश वाही भी मौजूद रहे।

225 वाहनों की सुविधा
महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम जनता को सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। भाजपा की सरकार और निगम ने मिलकर विकास की नई गति दी है। ये पार्किंग दिल्ली के नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इस पार्किंग में 225 वाहनों की सुविधा है जिसे नौ मॉड्यूल में तैयार किया गया है। यहां किसी भी वाहन को सुरक्षित रूप से पार्क और निकालने में औसतन 150 सेकंड का समय लगेगा। वहीं भारत दर्शन पार्क में बनने वाली पार्किंग में 188 गाड़ियों की क्षमता होगी जिस पर करीब 31.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *