नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में वर्ष 2026-27 कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन 28 अगस्त तक लिए गए हैं। जिन भी अभिभावकों ने अपने बच्चों को क्लास 6 नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिलवाने के लिए आवेदन किया है और फॉर्म भरने में गलती हो गई है वे अब इसमें संशोधन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर एक्टिव हो गई है जो 30 अगस्त 2025 तक ओपन रहेगी।
बिना फीस के किया जा सकता है करेक्शन
अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2026-27) आवेदन पत्र में संशोधन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
करें करें त्रुटि सुधार?
JNVST Class एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर पॉप अप में एडमिशन से संबंधित वेबसाइट लिंक cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर Candidate Corner में Click here for Correction Window of Class VI Registration (2026-27) पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन कर लें।
इसके बाद जिस फील्ड में गलती हुई है उसमें सुधार करके सबमिट कर दें।
अंत में Click Here to Print Registration Form पर क्लिक करके प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
NVS Class 6 Application Correction Window 2025 link
इन डेट्स में होगी परीक्षा
JNVST 2026 क्लास 6 फेज 1 एग्जाम का आयोजन 13 दिसंबर को करवाया जायेगा। फेज 2 एग्जाम 11 अप्रैल 2025 को संपन्न होगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन के लिए छात्र/ छात्रा का हस्ताक्षर, अभिभावक का हस्ताक्षर, छात्र या छात्रा की फोटो, माता-पिता और छात्र/ छात्रा द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ और स्कूल के हेडमास्टर द्वारा सत्यापित प्रमाण- पत्र, आधार कार्ड (यदि नहीं है तो मान्य कोई अन्य आवास प्रमाण पत्र), सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार विवरण/ निवास प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। आवेदन पोर्टल में अभ्यर्थी के मूल विवरण जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक, आधार संख्या, APAAR आईडी, पेन नंबर आदि भी भरना होगा। ध्यान रखें कि सभी दस्तावेज JPG फॉर्मेट में होने चाहिए और वे 10KB से लेकर 100KB के बीच होने चाहिए।