नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होगी रिपोर्टिंग प्रक्रिया

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 1 का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वे अब mcc.nic.in पर जाकर अपना अंतिम परिणाम देख सकते हैं और पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

आज से शुरू होगी रिपोर्टिंग प्रक्रिया
एमसीसी के अनुसार, उम्मीदवारों को 14 अगस्त 2025 से अपने आवंटित मेडिकल कॉलेज/संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। इसके लिए उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा जो MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। रिपोर्टिंग के दौरान सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाना अनिवार्य होगा।

रिपोर्टिंग के समय जरूरी दस्तावेज
उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेजों की मूल प्रति और एक फोटोकॉपी साथ ले जानी होगी:
अलॉटमेंट लेटर (MCC से डाउनलोड किया हुआ)
NEET UG 2025 एडमिट कार्ड
रैंक लेटर
आधार कार्ड या मान्य पहचान पत्र
कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य आवश्यक दस्तावेज (अगर लागू हों)

प्रोविजनल रिजल्ट पहले ही हो चुका था जारी
गौरतलब है कि MCC ने 12 अगस्त 2025 को प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया था। उम्मीदवारों को 13 अगस्त सुबह 11 बजे तक किसी भी त्रुटि की सूचना mccresultquery@gmail.com पर भेजने का समय दिया गया था। इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट को जारी किया गया।

रिपोर्टिंग से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के समय निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए:
MCC की आधिकारिक वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और रिपोर्टिंग के समय साथ लेकर जाएं।
सभी आवश्यक मूल दस्तावेज एवं फोटोकॉपी साथ रखें, क्योंकि सत्यापन के दौरान इनकी आवश्यकता होगी।
काउंसलिंग शेड्यूल में दिए गए समय के भीतर रिपोर्ट करें, अन्यथा प्रवेश का दावा मान्य नहीं होगा।

NEET UG 2025 Round 1 Final Result: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर “Current Events” सेक्शन में जाएं।
अब “NEET UG 2025 Round-1 Final Seat Allotment Result” के लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
इसे डाउनलोड करें और सेव रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *