लुधियाना (खुराना): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस की अगवाई में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने बिजली विभाग से डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाइयां करते हुए उन्हें बड़ा झटका दिया है l विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बिजली विभाग ने मौजूदा अक्टूबर महीने के दौरान जहां 2525 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं वही 18.56 करोड़ रु. के बकाया खड़े बिलों की रिकवरी की गई है l
जानकारी के मुताबिक चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस की अगुवाई में डिप्टी चीफ इंजीनियर ईस्ट सर्कल सुरजीत सिंह डिप्टी और चीफ इंजीनियर वेस्ट कुलविंदर सिंह द्वारा गठित की गई विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों ने लुधियाना जिले की शहरी इलाकों से संबंधित ईस्ट सर्कल की 4 डिविजनों ,वेस्ट सर्कल की 5 डिविजनों सहित खन्ना सर्कल के खन्ना,अमलोह,दोराहा, सरहिंद और सब अर्बन सर्कल के रायकोट,ललतों, अड्डा दाखा, अहमदगढ़ और जगराओं इलाकों में कारवाइयां करते हुए पावर कॉम के डिफाल्टर उपभोक्ताओं को सबक सिखाते हुए 2525 बिजली के कनेक्शन काटने सहित 18.56 करोड रुपए की भारी भरकम रिकवरी करने में सफलता हासिल की है l
मामले संबंधी जानकारी देते हुए चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस, एस.ई ईस्ट सुरजीत सिंह, एस.ई वेस्ट कुलविंदर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली के बकाया खड़े बिलों की राशि जमा करवाने के लिए बार-बार अपील की जा रही है l जिसके लिए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा उपभोक्ताओं के खाते में बिजली के बकाया खड़े बिलों की राशि किस्तों में भी जमा करवाने का विकल्प रखा गया है लेकिन बावजूद इसके जिन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है उनके कनेक्शन काटने से बिजली के मीटर काटने की कार्रवाई की जा रही है l एक सवाल के जवाब में अधिकारियों में साफ किया कि विभाग द्वारा जिन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के घरों, व्यापारिक संस्थानों और फैक्ट्रियों आदि के कनेक्शन काटे गए हैं अगर उन्हें कोई भी पड़ोसी या रिश्तेदार बिजली की सप्लाई करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खाते में खड़े बिजली के बिल राशि संबंधित पड़ोसी और रिश्तेदार से वसूली जाएगी और गैर कानूनी तरीके से बिजली बेचने का मामला दर्ज किया जाएगा
किस इलाके में कितने कनेक्शन काटे और कितनी की गई रिकवरी
सर्कल कनेक्शन काटे रिकवरी
1.ईस्ट सर्कल 236 438.21 करोड़
2.वेस्ट सर्कल 810 742.96 करोड़
3.खन्ना 872 317.18 करोड़
4.सब अर्बन सर्कल 607 318.2 करोड
जोन टोटल 2525 1856.55 करोड़
बिजली चोरी के 142 मामले पकड़े
एक अन्य मामले में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा बिजली चोरी के 142 मामले पकड़े हैं उक्त उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिकारियों द्वारा 35 लख रुपए का जुर्माना ठोका गया है तो वही पावर कॉम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के दौरान 287 मामलों में उपभोक्ताओं को बिजली का दुरुपयोग करते हुए पाया गया है l इस गंभीर मामले में चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई करने की रणनीति अपनाई जा रही है l