पंजाब: फरीदकोट पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा

सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

फरीदकोट पुलिस ने वीरवार सुबह एनकाउंटर के बाद स्कार्पियो गाड़ी में सवार लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इनके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जैतो के अंबेडकर नगर निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ गगनी और लखविंदर सिंह उर्फ लक्खू के रूप में हुई है। पुलिस को इनकी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने इन्हें ट्रैक किया। एनकाउंटर के बाद दोनों को काबू कर लिया गया।

सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *