पार्किंग के विवाद में ईंट- रॉड से पीटकर शिक्षक की हत्या

वाराणसी में ईंट और रॉड से पिटाई कर शिक्षक की हत्या कर दी गई। अपार्टमेंट में रहने वाले शख्स से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। मामले में तीन लोगों के खिलाप मुकदमा दर्ज किया गया है। बृज इंक्लेव में केदार कॉलोनी के मातृ अपार्टमेंट में रहने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की ईंट और रॉड से पिटाई कर बृहस्पतिवार की देर रात हत्या कर दी गई। उनकी उसी अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह से रात 10 बजे कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हुई थी। मामले में डॉ. प्रवीण झा की पत्नी किरण झा की तहरीर पर बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत आदर्श सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक कहासुनी के बाद आदर्श और उसके दो सहयोगियों ने प्रवीण की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रवीण सनबीम भगवानपुर में शिक्षक थे। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के मुताबिक पुलिस ने तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें पिटाई से मौत की जानकारी बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर से मिली।

क्या कहते हैं अधिकारी
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि पार्किंग विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी आदर्श की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *