पितृ दोष से न हों परेशान, शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से समस्या होगी दूर

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2025) को भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा-अर्चना संध्याकाल में होती है। साथ ही दान करने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन इन कामों करने से सफलता के रास्ते खुलते हैं और महादेव की कृपा प्राप्त होती है।

हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव के संग मां पार्वती की पूजा होती है। साथ जीवन में सभी तरह के सुखों को पाने के लिए विधिपूर्वक व्रत भी किया जाता है। इस व्रत को करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और सभी डर से छुटकारा मिलता है। पंचांग के अनुसार, इस महीने का पहला प्रदोष व्रत 10 अप्रैल (Pradosh Vrat 2025 Date) को है।

अगर आप बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन विशेष चीजों के द्वारा शिवलिंग का अभिषेक करें और इसके बाद जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इस उपाय को करने से साधक पर महादेव की कृपा बरसती है। साथ ही रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग का किन चीजों के द्वारा अभिषेक करना चाहिए?

गुरु प्रदोष व्रत 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 09 अप्रैल को रात 10 बजकर 55 मिनट से होगी और 11 अप्रैल को रात 01 बजे तिथि खत्म होगी। इस प्रकार 10 अप्रैल को प्रदोष व्रत किया जाएगा।

शिवलिंग पर अर्पित करें चीजे
दूध- प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग का दूध से अभिषेक करना फलदायी माना जाता है। मान्यता के अनुसार, शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से साधक को पापों से छुटकारा मिलता है और चंद्र दोष दूर होता है।

घी- जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर घी चढ़ाना चाहिए। साथ ही देसी घी दीपक जलाकर आरती करें। इस दौरान प्रभु को फल और मिठाई का भोग लगाएं। इस उपाय को करने से जीवन हमेशा खुशहाल रहता है और जीवन में कोई संकट नहीं आता है।

चावल- अगर आप जीवन में लंबे समय से कोई समस्या का सामना कर रहे हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर चावल अर्पित करें। माना जाता है कि इस उपाय को सच्चे करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है।

काले तिल- शनि दोष को दूर करने के लिए प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है और पितरों की कृपा प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *