पीएम मोदी आज आंध्र को देंगे 13,430 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश को 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इतना ही नहीं वे देश के प्राचीनतम मंदिरों में से एक श्रीशैलम मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, पीएम कुरनूल में सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसके लिए पीएम को आमंत्रित किया था।

श्रीशैलम मंदिर में करेंगे पूजा

पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम, श्रीशैलम से करेंगे।आंध्र प्रदेश पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सुबह श्रीशैलम में स्थित श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना करेंगे। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस मंदिर की एक अनूठी विशेषता एक ही परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्ति पीठ का सह-अस्तित्व है, जो इसे पूरे देश में अपनी तरह का एक अनूठा मंदिर बनाता है।

शिवाजी स्पूर्ति केंद्र का भी करेंगे दौरा

इसके बाद वह शिवाजी स्पूर्ति केंद्र का दौरा करेंगे। यह एक स्मारक परिसर है। यहां चार कोनों पर प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी किलों के मॉडल बनाए गए हैं और केंद्र में एक ध्यान कक्ष है, जो शिवाजी महाराज की स्मृति को समर्पित है।

कुरनूल में जनसभा को करेंगे संबोधित

यहां से कुरनूल जाएंगे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर 2,880 करोड़ की ट्रांसमिशन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसी तरह, वह 4,920 करोड़ की ओरवकल औद्योगिक क्षेत्र व कडप्पा के कोप्परथी औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास करेंगे। इनसे लगभग 21,000 करोड़ के निवेश और एक लाख नौकरियों के सृजन की उम्मीद है। पीएम 1,200 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, गेल इंडिया लि. की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। जो आंध्र प्रदेश में 124 किलोमीटर और ओडिशा में 298 किमी तक फैली है।

ग्रीनफील्ड राजमार्ग की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री सब्बावरम से शीलानगर तक छह लेन के ग्रीनफील्ड राजमार्ग की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 960 करोड़ है। इसके अलावा, वह पिलेरु-कलुर सड़क खंड के चार लेन विस्तार, कडप्पा-नेल्लोर सीमा से सीएस पुरम तक चौड़ीकरण और गुडिवाडा-नुजेला रेलवे स्टेशनों के बीच चार लेन के रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *