पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि उसने सेना, पुलिस और कई सरकारी ठिकानों समेत 39 स्थानों पर हमला कर सरकारी तंत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है।
बीएलए ने कुछ ही घंटों में 39 हमले कर डाले
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए दशकों से संघर्ष कर रही बीएलए भारत के साथ पाकिस्तान के संघर्ष के दौरान एकाएक सक्रिय हुई और उसने कुछ ही घंटों में 39 हमले कर डाले। संगठन ने यह जानकारी विज्ञप्ति जारी करके दी है।
सरकारी ठिकानों पर हमले करके उन्हें नुकसान पहुंचाया
बीएलए के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा कि संगठन की कार्रवाई जारी है। बताया कि संगठन के लड़ाकों ने सेना के काफिले, पुलिस स्टेशनों, कई राजमार्गों और सरकारी ठिकानों पर हमले करके उन्हें नुकसान पहुंचाया है।
संगठन ने कई पुलिस थानों पर कब्जा भी कर लिया है और प्रांत में कई रास्ते बंद कर दिए हैं। संगठन की कार्रवाई और कब्जे में लिए गए ठिकानों के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।
बीएलए का कहना है कि क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा का अकूत भंडार है। इस भंडार को पाकिस्तान सरकार अपने हितों के लिए इस्तेमाल कर रही है लेकिन प्रांत के लोगों को कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है।
पाकिस्तानी सेना बलूचों का उत्पीड़न करती है
जब हित की बात की जाती है तो पाकिस्तानी सेना बलूचों का उत्पीड़न करती है और उन्हें गायब कर देती है। यह सिलसिला दशकों से जारी है। लापता हुए लोगों की संख्या हजारों में है। आशंका है कि उनमें से ज्यादातर को मार डाला गया।