बांग्लादेश में भीषण गरीबी का सामना कर रहे आम लोग

अवामी लीग ने शनिवार को दावा किया कि बांग्लादेश में आर्थिक मंदी के बीच आम लोग अत्यधिक गरीबी में जीने को मजबूर है वहीं केवल आठ-10 महीनों में 10 हजार से अधिक नए करोड़पति बन गए हैं। अवामी लीग के अनुसार बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भीषण मंदी की चपेट में है। बेरोजगारी दर आठ प्रतिशत से अधिक और गरीबी दर लगभग 28 प्रतिशत है।

अवामी लीग ने शनिवार को दावा किया कि बांग्लादेश में आर्थिक मंदी के बीच आम लोग अत्यधिक गरीबी में जीने को मजबूर है, वहीं केवल आठ-10 महीनों में 10 हजार से अधिक नए करोड़पति बन गए हैं।

बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भीषण मंदी की चपेट में
अवामी लीग के अनुसार, बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भीषण मंदी की चपेट में है। बेरोजगारी दर आठ प्रतिशत से अधिक और गरीबी दर लगभग 28 प्रतिशत है। सैकड़ों कारखाने बंद हो गए हैं। विदेशी निवेश न के बराबर है। 26 लाख लोग नौकरी खो चुके हैं।

आम लोग आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं
आम लोग आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं। वहीं बांग्लादेश बैंक की रिपोर्ट के अनुसार जून 2025 तक, करोड़पति अकाउंट की कुल संख्या 127,336 तक पहुंच गई है। पिछले आठ-10 महीनों में 10,928 नए करोड़पति बने हैं।

अवामी लीग ने कहा, 87 प्रतिशत नए करोड़पति 30 वर्ष से कम आयु के हैं। उनमें से दो हजार से अधिक ने अभी तक अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की है। अवामी लीग ने सवाल किया कि ये करोड़पति कौन हैं। वे इतनी संपत्ति कैसे जमा कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश में आम लोगों का जीवन दिन-ब-दिन असहनीय होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *