बागेश्वर महाराज इन दिनों महाराष्ट्र के मुंबई शहर की यात्रा पर हैं। इस तीन दिवसीय यात्रा में बागेश्वर बालाजी सनातन मठ में गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
पूरे देश में गणेश उत्सव
मठ में बुधवार को सुबह विधि-विधान से आचार्यों के द्वारा पूजन किया गया और भगवान श्री गणेश जी को विराजमान किया गया। पूरा देश इन दिनों गणेश भगवान की भक्ति में लीन है और बागेश्वर बालाजी सनातन मठ में भी भगवान गणेश विराजमान हो चुके हैं। भगवान गणेश की संध्या कालीन आरती में बागेश्वर महाराज शामिल हुए और बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर भगवान गणेश की आरती की। प्रथम संध्या कालीन रात्रि आरती में महाराज शामिल हुए।
अभिमंत्रित भभूति वितरित की गई
मठ में आए हुए हजारों श्रद्धालु भक्तों को सिद्ध अभिमंत्रित भभूति वितरित की गई और रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भक्तों को सुनाया भजन
इस दौरान बागेश्वर महाराज भी भजन संध्या में बागेश्वर बालाजी का भजन सुनते हुए नजर आए और उन्होंने सामने बैठे भक्तों को भजन सुनाया। महाराज के भजनों पर सभी भक्त थिरकते नजर आए।
दक्षिण भारत के सनातनी सुनेंगे हनुमंत कथा
बागेश्वर महाराज आज रात अपनी दक्षिण भारत, चेन्नई की यात्रा के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे। वहां कल 29, 30 और 31 अगस्त को श्री हनुमंत कथा के माध्यम से दक्षिण भारत में रहने वाले सनातनियों को रसपान करवाएंगे।
दक्षिण भारत में बागेश्वर महाराज की पहली कथा
यह बागेश्वर महाराज की पहली कथा है, जो दक्षिण भारत के चेन्नई शहर में आयोजित की जा रही है। यहां एक दिवसीय हनुमान जी का दिव्य दरबार भी आयोजित किया जाएगा।