बिग बॉस19 वीकएंड वार में होगा धमाल

बिग बॉस 19 आए दिन रोमांचक होता जा रहा है। वैसे भी शनिवार-रविवार के दिन तो प्रतियोगियों की जमकर क्लास लगती है। इस बार भी कुछ वैसा ही हो रहा है। आज रविवार के दिन एपिसोड में गायक शान गेस्ट के तौर पर शो की शोभा बढ़ाने पहुंचने वाले हैं, जिसका प्रोमो सामने आया है। इसके अलावा उन्हें कंटेस्टेंट्स को जबरदस्त टास्क देते देखा जा रहा है। चलिए देखते हैं प्रोमो।

सलमान ने किया शान का स्वागत

बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। इसमें शो के होस्ट सलमान खान ने गायक शान का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘प्यार करने वाले प्यार करते हैं, आ रहे हैं शान।’ यह सुनकर बिग बॉस के सभी घरवाले बेहद खुश हो जाते हैं और तालियों के साथ सिंगर शान का अभिवादन करते हैं।

शान ने प्रतियोगियों को दिया टास्क

फिर आगे प्रोमो में देखा जाता है कि शान कहते हैं, ‘एक टास्क हमें मिला है। नेहल तुम जो कहो तो पूरा दिन तुम्हारे साथ। ये लाइन आपको एक-दूसरे को डेडिकेट करना है।’ यह सुनकर नेहल हंसते हुए कहती हैं, ‘फिलहाल तो बसीर।’ इसके बाद सलमान प्रणीत से कहते हैं, ‘तुम जो कहो तो पूरा सीजन तुम्हें इग्नोर कर दूं।’ इस लाइन को प्रणीत ने शहबाज को डेडिकेट किया। इसके बाद शान कहते हैं कि वो सबके लिए एक गिफ्ट लेकर आए हैं। फिर सलमान ने सभी नॉमिनेशन प्रतियोगी को बुलाया कि देखते हैं कौन घर से बाहर जाता है।

रोमांचक मोड़ पर है बिग बॉस 10

‘बिग बॉस 19’ इस बार ‘घरवालों की सरकार’ थीम पर आधारित है, जिसमें घर के सदस्य अलग-अलग ग्रुप्स में बंटे हुए हैं। बीते हफ्ते ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम जीशान कादरी शो से बाहर हो चुके हैं, जबकि अब भी गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, आशनूर कौर, तान्या मित्तल, नेहाल चुदासमा, मालती चाहर, मृदुल और शहबाज बदेशा जैसे नाम ट्रॉफी की दौड़ में हैं। अब यह देखना को इस वीकएंड का वार में कौन शो से बाहर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *