बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम एडमिट कार्ड कभी भी हो सकते हैं जारी

बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना की ओर से Bihar Deled Entrance Exam Admit Card 2025 डाउनलोड के लिए किसी भी समय उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होते ही BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा।

परीक्षा 26 अगस्त को होगी आयोजित
बीएसईबी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा डीएलएड 2025-27 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त 2025 को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में संपन्न होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
बीएसईबी की ओर से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी आवेदनकर्ता नीचे दी जा रही आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे-
बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाना होगा।
होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब यहां यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके बाद आप इसे चेक कर लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर पोर्टल में लॉग इन करके इसमें सुधार कर लें

एग्जाम पैटर्न
बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 120 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर देने पर अभ्यर्थियों को 1 अंक मिलेगा। विषय के अनुसार जनरल हिंदी/ उर्दू से 25, प्रश्न, मैथमेटिक्स से 25, साइंस, सोशल स्टडीज एवं जनरल इंग्लिश से 20-20 प्रश्न, और लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग से 10 प्रश्न पूछे जायेंगे।

टाइमिंग एवं शिफ्ट
यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली पाली के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक रहेगीवहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 से शाम 5:30 तक संपन्न होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट के उम्मीदवारों को दोपहर 2:30 बजे तक अनिवार्य रूप से रिपोर्टिंग करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *